YouTube Studio app kya hai , Ytsudio App kaise use kare:- आज के इस पोस्ट में आप Youtube के बेस्ट official App YouTube Studio app के बारे में जिसका छोटा नाम Ytsudio App भी है. वैसे इसके बारे में आप जानते भी होंगे और नही भी . लेकिन कोई बात न ही आज के इस पोस्ट में आप सभी को पुरे details में YouTube Studio app kya hai या Ytsudio App kya hai और इसका इसका उपयोग कैसे करे और क्यों करे . अगर आपको भी जानना है, तो निचे पूरा पोस्ट जरुर पढ़िए पूरी जानकारी समझ आ जायेगा.
YouTube Studio app kya hai , Ytsudio App kya hai,youtube creator studio App ka use kaise karen,YouTube Studio app feature, YT Studio app Review, hindi softonic |
YouTube Studio app क्या है
YouTube Studio app एक youtube का official App है. जिसकी मदद से आप अपने youtube Channel की जानकारी को आसानी से देख पाएंगे. इस अप्प को YTStudio app के नाम से भी जाना जाता है. इसका उपयोग लगभग सभी छोटे-बड़े youtuber करते है, क्योकि इसकी सहायता से youtuber अपने चैनल के हरकतों को बहुत ही आसानी से देख पाते हैं.
ये अप्प playstore और appstore दोनों पर मौजूद है इसकी प्लाय्स्तोरे पर रेटिंग 4.3 और appstore पर 4.0 का है इससे पता चल जाता है की एंड्राइड में ज्यादा उपयोग होता है ये एप्लीकेशन . और अब बात करलेते है इसके youtube creator studio App के feature की.
YouTube Studio app feature
जैसा आपने ऊपर में इसके बारे में पढ़ा ही होगा. लेकिन, आप इसके feature को एक बार जरुर पढ़िए ताकि उपयोग करने में आसानी हो सके. और पता चले की इसमें कैसा फंक्शन है.
1. YTStudio बिलकुल फ्री है.
2. YouTube Studio में अपने youtube चैनल के विडियो Performance को आसानी से देख सकते है.
3. YouTube Studio में आप कमेंट को मॉडरेट कर रिप्लाई भी दे सकते हैं.
4. YouTube Studio में आप notification भी प्राप्त कर सकते हैं.
5. YouTube Studio की मदद से आप अपने विडियो के details जैसे - Tittle, Description, Category और Advance Setting भी कर सकते हैं.
6. YouTube Studio में आप अपने Playlist, प्रोफाइल सेटिंग इत्यादि कर सकते हैं.
7. और YouTube Studio एक Analytics में Overview, डिस्कवरी, ऑडियंस,इंटरैक्टिव कंटेंट और PlayList सबको देख सकते हैं.
दोस्तों ये है YouTube Studio app या YTStudio app के feature जिसकी मदद से आप ये सारे काम कर पाएंगे. लेकिन अब इसका का Use कैसे करें.
YouTube Studio app कैसे Use करें
YouTube Studio app का Use करने के लिए आपको सबसे पहले डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आपको Playstore या Appstore दोनों में खी से बी सर्च कर इनस्टॉल कर लीजिये .
उसके बाद अपने Youtube चैनल वाले Gmail id से लॉग इन करे, उसके बाद आपको आपके चैनल का सारा details दिखा देगा. और आप बड़े आसानी से इसे use कर पाएंगे. इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं .
आशा करता आप सभी को YouTube Studio app kya hai,Ytsudio App kya hai, aur YTstudio app ka use kaise karen के बारे जान ही गये होंगे. अगर ये जानकारी अच्छे लगे तो अपने दोस्त और youtuber दोस्तों को भी इस पोस्ट को शेयर करिए. और ऐसे ही लेटेस्ट अप्प के लिए हमारे hindi softonic के साथ जुड़े रहिये .
धन्यवाद ....!
0 Comments