Loco App kya hai aur loco app se paise kaise kamaye:-दोस्तों जैसा की आपको हैडिंग पढ़ते ही समझ आ गया होगा की आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप पैसे कामा सकते है. आपको शायद ये विश्वास न हो लेकिन loco app से पैसे कामा सकते हैं और बहुत सारे पैसे जित भी सकते हैं. लेकिन इन सब के लिए निचे पुरे जानकारी को पढ़नी होगी क्यों बिना पढ़े आप इसके बारे में नही जान पाएंगे तो चलिए आज Loco app kya hai aur loco app se paise kaise kamaye इन सब के बारे में बात करते है.
Loco App kya hai aur loco app se paise kaise kamaye Loco - Play Free Games, Cricket, Live Trivia & Win,Loco App के feature,hindisoftonic |
Loco App क्या हैं : Loco app kya hai
loco app एक Gaming App है, इसमें आपको अलग- अलग प्रकार के बहुत सारे गेम मिलते . उन सभी को खेल कर आप बहुत सारे पैसे भी जित सकते हैं. इस आप की मदद से आप बहुत सारे GK , GS इत्यादि के बारे में जान सकते है . और साथ में Loco App की मदद से आप बहुत सारे पैसे💰 भी कामा सकते हैं.
और ये भारत का एक एकलौता App जिसकी मदद से आप सिर्फ पैसे ही नही कामा सकते हैं, बल्कि बहुत सारे जनरल नॉलेज याद कर सकते हैं, और मनोरजन भी कर सकते हैं. है न कमाल की app. और इतना ही नही इस गेम की मदद से आप देश में अपने गेमिंग टैलेंट को दिखा कर हाईलाइट भी हो सकते हैं.
Loco App आपको google playstore परे आशानी से मिलजाएगी . इसकी रेटिंग और रिव्यु दोनों बहुत ही अच्छा हैं. और इसको लगभग 10,000,000+ से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया हैं. और playstore पर इसका पूरा नाम Loco - Play Free Games, Cricket, Live Trivia & Win हैं.
Loco App के feature
1. यह बिलकुल फ्री एप्लीकेशन हैं. और इसमें कोई भी कही से भी खेल सकता हैं.
2. इसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कामा सकते हैं. और जनरल नॉलेज भी याद कर सकते हैं.
3. Loco App में बहुत सारे भाषा मौजूद है, जैसे हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और बंगाली . और दुसरे भाषा भी आने वाले है.
4. इसमें तिन अलग -अलग प्रकार के गेम फॉर्मेट मिल जाते हैं.
- Loco Live practice- इसमें आपको दस सवाल के जवाब देने होते हैं.
- Loco League game- इसमें आपको हो रहे मैच में बोली लगाकर जितना होता है.
- Loco Arena game- इसमें आपको tournaments में join होकर गेम खेलना होता हैं.
5. इससे पैसे निकलने कल इए Paytm की सुविधा उपलब्ध हैं.
6. इसमें आप अपने Friends को Invite कर बहुत अधिक Coin और पैसे कामा सकते हैं.
7. इसमें लगभग Quiz गेम खेल सकते हैं. इसमें आपको politics, news, current affairs, GK, sports, history, geography, science , current trends, technology इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न मिलते हैं.
अब ऊपर में आपने समझा की loco App क्या हैं, और इसके के feature कौन कौन से है. अब बात करते हैं की आप loco app se paise kaise kamaye तो चलिए इसको भी जान लेते है.
loco app से पैसे कैसे कमाए/loco app se paise kaise kamaye
दोस्तों loco app से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस आपको डाउनलोड कर signup कर इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा. और डाउनलोड करने की प्रोसेस बहुत ही आशान है.
loco app डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के playstore में जाना होगा. और loco loco app सर्च कर इनस्टॉल करे और signup करे. signup करने लिए आपको facebook, google, मोबाइल नंबर जैसे option मिलते है.
Loco App में Log in करते ही इसमें हमे गेम खेलने के option मिलेगा . आप गेम को खेल भी सकते हैं. अब मैं निचे आपको बहुत सारे loco app se paise kaise kamane उपाय बताऊंगा.
आप loco App में Coin और पैसे दोनों कामा सकते हैं. क्योकि कोइन मदद से ही आप पैसे कमाने वाले गेम को खेल सकते है. निचे loco app से पैसे कमाने के सारा Step बताया गया हैं.
1. सबसे ज्यादा और जल्दी पैसे कामने के लिए League game में join होना होगा. join होने के लिए मात्र coin देकर एंट्री कर आप अपने हिसाब से टीम के ऊपर बोली लगा कर अधिक मात्र में loco app पैसे कामा सकते हैं. इसके अन्दर बहुत सारे league अपडेट होते रहते हैं.
2. Loco App में पैसे कामने के लिए आपको loco प्रैक्टिस में join होकर 10 सवालों के जवाब देकर coin इकठा करना होगा. और यदि आप सही जवाब देते है, तो आपको coin या पैसे दिए जाते हैं . तो ये भी loco app से पैसे कामने के बढ़िया तरीका है.
Loco App में पैसे कमाने के सबसे आसान तरीका इस आप को अपने दोस्तों को invite करे और पाने user कोड को refer करे इसके बदले आपको बहुत सारे coin गिफ्ट में दिए जाते हैं. इन coin से आप गेम खेल कर पैसे कामा सकते हैं.
3. Loco App में बेस्ट , सबसे पहले Arena option में क्लिक कर Live tournaments में जा कर अपने मंद पसंद का गेम खेलकर पैसे कामा सकते हैं.
यही है ऐसे तिन तरीके जिसमे आप join होकर पैसे और coin दोनों काम सकते हैं. और इसको Paytm में Withdraw भी कर सकते हैं.
मुझे आशा है की आप लोगो को ये जानकारी जरुर पसंद आएगा. क्योकि ये Loco App kya hai aur loco app se paise kaise kamaye आप सभी लोग के लिए बहुत ही काम का जानकारी है. इस पोस्ट और पोस्ट दोनों को अपने दोस्तों और परिवार में जरुर शेयर करिये ताकि उनको भी ऐसे गेम के बारे में पता चले. और ऐसे ही नये अपडेट के लिए hindi softonic के साथ जुड़े रहिये.
धन्यवाद...!
1 Comments
Hi bhai
ReplyDelete