Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Below Post Ad

Windows 10 में Auto Update कैसे बंद करे

Windows 10 Me Auto Update Kaise Band kare:- दोस्तों आज के इस Post में आपको Windows 10 के auto update के बारे में बताऊंगा. जैसे जैसे Generation बदल रहे है, वैसे वैसे computer में भी changing किया जा रहा  हैं. जैसे हम बात कर लेते हैं. Windows 10 की तो ये बहुत ही बढ़िया और Flexible operating system हैं. ये जितना बेहतर है उतना इसके demand भी हैं.

जैसे Windows 10 में हमेशा नए नए version update होते रहते हैं. और आपको उसको अपडेट करते रहते हैं. जिससे आपको हमेशा DataPack की जरूरत पड़ते रहती हैं. और ये आपको update करना नही पड़ता ये अपने आप ही update होने लगता हैं. जिससे आपके सारे data खत्म हो सकते हैं. इस Windows Auto Update band karne ke बेहतरीन तरीका बताऊंगा. तो निचे दिए गये steps एक बार जरुर पढ़े.

Windows 10 Me Auto Update Kaise Band kare, disable auto update in hindi, how to stop auto update hindi,disable update windows 10,hindi softonic
Windows 10 Me Auto Update Kaise Band kare, disable auto update in hindi, how to stop auto update hindi,disable update windows 10,hindi softonic

Windows 10  में Auto Update कैसे बंद करे


दोस्तों निचे आपको अलग अलग तरीके बताये गये हैं जिनके मदद से आप आसानी से अपने computer में windows 10 के auto updates बंद कर सकते हैं. तो चलिए इसके बारे steps ध्यान से जरुर पढ़ ले.

Disable Windows 10 Update


1. अपने computer  के start वाले search Box में जाये.
2. और services search करे. उसको Open करे.
3. फिर एक box खुलेगा. उसके बाद Windows Update option पर जाये. और उसपे double Click करे.
4. फिर आपको एक छोटा सा Windows Update Properties का खुलेगा.  उसमे आपको  Startup Type पर click कर disable select करना होगा.
5. उसके बाद save करे और Apply करे.

Method To Disable Windows 10 Update इन हिंदी

1.  अपने computer में Windows logo key + R press करे.( आपको एक box खुलेगा )
2 . फिर उसमे services.msc लिखे और enter दबाये.
3. फिर एक box खुलेगा. उसके बाद Windows Update option पर जाये. और उसपे double Click करे.
4. फिर आपको एक छोटा सा Windows Update Properties का खुलेगा.  उसमे आपको  Startup Type पर click कर disable select करना होगा.
5. उसके बाद save करे और Apply करे.

नोट:- दोस्तों इन steps से आप अपने computer के Windows 10  में Auto Update को disable कर पाएंगे.

Popular software built with python in Hindi

लेकिन आप इसको हमेशा के लिए disable नही कर सकते हैं. ये time To Time re-enable  हो जाता हैं. लेकिन इस टिप्स से आप कुछ दिन के लिए Windows 10  में Auto Update stop कर सकते हैं.

Group Policy का use कर  automatic updates disable करे.


दोस्तों आप Group Policy उसे करके भी अपने कंप्यूटर के Auto Update बंद कर सकते हैं. इसके लिए निचे दिए गये steps को एक बार जरुर पढ़े.

1. start पर जाये.
2. और gpedit.msc search करे. और सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करे.
3. निचे दिए path को फॉलो करते जाये.
Computer Configuration\Administrative Templates\Windows Components\Windows Update
4. उसके बाद Configure Automatic Updates पर double क्लिक करे.
5. फिर disable पर क्लिक करे.
6. Apply करे और Ok करे.

Settings का use कर automatic updates disable करे


ये भी एक बहुत ही बढ़िया और बेहतरीन तरीका है यहाँ से आप अपने मोबाइल के auto updates को band कर सकते हैं. इसके लिए निचे दिए गये steps को जरुर Follows करिए.

1. Desktop के Taskbar में setting पर click करे.
2. Update & Security पर click करे.
3. फिर Windows Update पर क्लिक करे.
4. उसके बाद Advanced options button पर click करे.
5. उसके बाद Pause updates में जाये और अपने auto update का time change करले.

ध्यान रहें की आप जब तक इसका  automatic updates का timing set किये रहेंगे. तब तक आपका update Pause रहेगा. उसके बाद ये फिर  automatic updates start हो जायेगा.

कैसे लगी ये tips aur Tricks ये हमें कमेंट में जरुर बताये. और अपने दोस्तों के साथ इसे "Windows 10 Me Auto Update Kaise Band kare" जरुर शेयर करे. क्योकि बिलकुल Hindi में बताई गई है. और हमें support करते रहे. अगली जानकारी का इन्तेजार करे.

Post a Comment

0 Comments