Top Popular software built with python hindi, programs written in python, python se bane software- दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को एक ऐसे Progamming language के बारे में बताऊंगा. जिसकी मदद से बड़े बड़े software और Apps built किये गये हैं. और उन सबका इस्तेमाल भी daily करते हैं. अगर इसके बारे में जानना है तो इस Article "python se bane software" को अंत तक जरुर पढ़े.
software built with python, programs written in python, List of Python Software in Hindi, python se bane software |
Popular software built with python
दोस्तों अगर आप programming language में interest रखते हैं तो आपको python के बारे में जरुर पता होगा. अगर आपको नही पता है तो Google, Youtube इत्यादि जगहों पर आप search कर पढ़े सकते है.
List of Python Software in Hindi
हम जिन software की बात कर रहे हैं उनको list में mention किया गया हैं. और आपको इनके बारे में important जानकारी भी बताई गई हैं. तो एक बार जरुर पढ़े.
दोस्तों python और google में एक विशेष प्रकार के सम्बन्ध हैं. लगभग ये Python programming language, Google का बहुत बड़ा हिस्सा हैं. इसके बहुत सारे product python language से ही बनायीं गयी हैं.
क्योकि, ये python flexible, Reliable, and simplicity, तेजी से विकास करने वाला Programming Languages में से एक हैं. Google के लगभग अच्छे-अच्छे Apps जैसे system administration tools और Google App Engines apps के लिए python का उपयोग जरुर करता हैं.
Google एक search engine है यहाँ तक की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use होता हैं. इसके बहुत सारे ऐसे product playstore और AppStore पर उपलब्ध हैं. जो की pyothon से बने हुए हैं.
YouTube
दोस्तों, ये YouTube भी mostly python से बनी हुई हैं. इसके बेहतरीन features के लिए Python का use किया गया है. YouTube दुनिया का सबसे ज्यादा visit किया जाने वाला website और App भी हैं.
Generally, Python speed के लिए बहुत ज्यादा Famous हैं इसकी मदद से python का उपयोग अलग अलग purpose के लिए भी किया जाता हैं. python programming की मदद से ही YouTube में streaming video का feature उपलब्ध हो पाया हैं. जैसा की आप जानते ही है की YouTube सबसे popular websites में से एक हैं.
Instagram भी popular websites और most popular social media apps में से एक हैं. और इसकी मदद से आप online photo, videos इत्यादि अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इन सभी Features के लिए ही Python Programming Language use किया गया हैं. ये सभी Python की वजह से सम्भव हो पार रहें हैं.
Dropbox
ये एक cloud में रहता हैं. इसके co-founder "Drew Houston" हैं. और ये विभिन्न individuals, businesses, companies, organizations द्वारा use किया जा रहा हैं. और आप इसकी मदद से अपने file को store कर सकते हैं. ये cloud storage, data management, file sharing, और client software सेवाएँ प्रदान करती है. और ये सभी popular software, python के साथ built किया गया हैं. ये सब python के simplicity, flexibility, और elegance की वजह से हो पता हैं. और python programming इसके लिए विख्यात हैं.
ये entertainment, social networking, और एक News site में से एक हैं. और ये internet पर सबसे बड़े communities में से एक है. इसमें कोई भी लोग अपनी समग्री Share कर सकते हैं.
ये सबसे पहले Lisp में लिखा गया था, लेकिन फिर बाद में इसको Python में लिखा गया. ताकि Reddit को भी और सभी simplicity, flexibility, इत्यादि जैसे Features(store user names, categorize subreddits, upload links to GIFs and, of course etc.) मिल सकें.
Spotify
Spotify popular music streaming websites और App हैं. और इसको python Programming language की मदद से ही बनाया गया हैं. वो भी spotify के back-end servicesऔर data analysis के लिए use किया गया हैं.
इसमें Python module, Luigi का उपयोग Radio और नए features discover करने के लिए किया जाता हैं. spotify बिलकुल fast speed services provide करता हैं जो की सिर्फ python ही पूरा कर सकता हैं.
Quora
दोस्तों Quora question answers की एक popular websites हैं. इसकी मदद से दुनिया के सभी लोग इसका Use करते है. इससे भी python programming language में ही बनाया गया हैं. ये facebook में काम करने वाले एक के द्वारा बने गया हैं. क्योकि python बहुत ही expressive और quick writing language में से एक हैं.
Yahoo Maps
दोस्तों ये भी Google की तरह है और Yahoo भी python programming language को use करता हैं. Yahoo Maps भी python programming language से ही बना हुआ हैं. और इसकी मदद से users अपने locations, get directions और अपने local places के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Read More
दोस्तों python web development के लिए भी incredibly powerful tool हैं. और इसकी मदद से बहुत सारे websites Run कर रहें हैं. दोस्तों ये जानकारी "popular software built with python in Hindi, python se bane software'आप सभी को कैसी लगी हैं. कमेंट में जरुर बताये. और अपने Friends के साथ जरुर शेयर करे.
0 Comments