Top Best PDF Readers for Windows hindi:- आज हम आप सभी को ऐसे top free pdf Reader के बारे में बातायेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी document को open कर पाएंगे. जैसा pdf का मतलब Portable Document Format होता हैं. ये windows, android, mac इत्यादि सब के लिए उपलब्ध हो गया हैं. लेकिन किसी को पता नही होता की windows के लिए Best free PDF Readers कौन हैं. इसीलिए आपको Top Best PDF Readers for Windows hindi में बताया गया है. तो आप इन सभी free pdf readers का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं.
pdf readers windows ,best free pdf readers, best free pdf reader for pc,PDF Readers Windows hindi |
List Of Best Free PDF Readers 2020 for windows
निचे windows के लिए कुछ ऐसे Best Free PDF Readers के बारे में बताया गया है जो की बिलकुल फ्री हैं और आप आसानी से इन सभी Free PDF Readers को Pc में भी use कर सकते हैं. और किसी में free और premium दोनों features available हैं. तो चलिए एक नजर डालते है.
Adobe Acrobat Reader DC
अगर आप भी एक powerful pdf Reader की तलाश में हैं तो आपको Adobe Acrobat Reader DC का use जरुर करना चाहिए. क्योकि ये एक powerful और secure software pdf reader में से एक हैं.
Adobe’s free PDF reader, Adobe Acrobat Reader DC और Adobe Document और cloud storage से जुड़ा हुआ हैं. और इसे आप कही से भी pdf file को खोल सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं.
Adobe’s free PDF reader, Adobe Acrobat Reader DC और Adobe Document और cloud storage से जुड़ा हुआ हैं. और इसे आप कही से भी pdf file को खोल सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं.
Web Browser
दोस्तों आज कल Pdf file पढने के लिए आप web Browser का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे वो Google Chrome, Firefox, Edge, or Opera, इत्यादि हो. इन सब web browser में Best free pdf reader पहले से ही मौजूद रहता हैं. इसके मदद से आप बिना कोई windows के लिए Best PDF Readers download किये ही इसमें pdf फाइल आसानी से पढ़ सकते हैं.
Foxit Reader
ये बिलकुल Google Docs Pdf reader की तरह हैं. यहाँ भी आप फ्री में किसी भी pdf files, document इत्यादि को open कर सकते हैं. इसमें आप अपने pdf को cloud पर बना सकते हैं, secure कर सकते हैं, शेयर भी कर सकते हैं. और pdf file बनाने के लिए कोई भी चीज scans, convert Word documents, PowerPoint presentations, और Excel sheets इत्यादि में बदल सकते हैं.
Foxit reader में आपको multiple security options, जैसे passwords, digital signatures, and encryption इत्यादि features देता हैं. और ये job करने वालो के लिए एक बहुत ही अच्छा और free Best PDF Readers for Windows hindi हैं.
Google Drive
ये तरीका भी बिलकुल आपके browser की तरह ही है. आप Google Drive की मदद से आसानी से फ्री में किसी भी PDF file Read कर सकते हैं. आप इसके मदद से किसी भी document, presentation को आसानी से PDF file में बदल सकते हैं. और आप इसमें अपने pdf file को आसानी से upload कर उसको future में use कर सकते हैं. और लिंक भी generate कर सकते हैं.
Nitro Reader
Nitro Reader भी बहुत ही बढ़िया और अछे features वाले सॉफ्टवेर हैं. इसमें usability और advance फीचर मिलहैं. और आप इसमें drag और drop का उपयोग कर सकते हैं.. Nitro Reader में आप अपने फाइल, password को secure कर सकते हैं. इसमें बनाये गये PDF Readers for Windows के लिए compatible होता हैं.
Javelin PDF Reader
Javelin PDF Reader भी एक प्रकार का free PDF Reader में से एक हैं. इसकी मदद से आप pdf file, pdf encrypt, annotate और bookmarks इत्यादि कर सकते हैं. लेकिन editing जैसे extra features नही मिलते हैं. लेकिन ये fast और clean free pdf reader हैं. और सभी reader से ज्यादा lightweight हैं. इसका फाइल size 2mb जो की बहुत छोटा है.
और पढ़े. -
ये Post "Top Best PDF Readers for Windows hindi" आप सभी लोगो के लिए helpful जरुर हैं इसीलिए इसे अपने friends के साथ share जरुर करे . और ऐसे ही नए नये जानकारी को पढने के लिए Hindisoftonic के साथ जुड़े रहें.
और पढ़े. -
ये Post "Top Best PDF Readers for Windows hindi" आप सभी लोगो के लिए helpful जरुर हैं इसीलिए इसे अपने friends के साथ share जरुर करे . और ऐसे ही नए नये जानकारी को पढने के लिए Hindisoftonic के साथ जुड़े रहें.
0 Comments