Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Below Post Ad

Online Pharmacy App Android और iOS

Android और iOS All Online Pharmacy App in hindi & Health Care App:- आज हम कुछ ऐसे Online Pharmacy  और Health Care App के बारे बताएँगे जो की बहुत ज्यादा popular और Trusted App में से हैं. ये खास कर Indian Online Pharmacy भी कह सकते हैं. निचे इनके बारे में जानकारी दी गयी हैं. जिससे आपको बहुत ही मदद मिलेगा. 

दोस्तों यहाँ से आपको Online Medicine मिल जाते हैं. वो भी बिलकुल discount Price में. आप जब चाहे इन सभी apps की मदद से कोई भी दवाइयाँ Order कर सकते है. ये Best 5 Online Pharmacy App आपके लिए लाभकारी हो सकता हैं तो चलिए इनके बारे में जान लेते हैं.
Online Pharmacy App,online medicine ordering app,Health Care App,Best Pharmacy Online,best medicine shopping app,inhindi
Online Pharmacy App,online medicine ordering app,Health Care App,Best Pharmacy Online,best medicine shopping app,inhindi

List of Online Pharmacy App

दोस्तों आपको निचे All Online Pharmacy App के बारे में Hindi me बताया गया हैं. इनकी मदद से आप कोई भी दवाई को online order कर सकते है. इसको आप आसानी से अपने Android और iOS Mobile में use कर सकते हैं.

इसमें आपको समयानुसार doctors के सलाह भी मिलते है. यहाँ अलग अलग रोगों के Doctors live होते रहते हैं. आप उनसे अपने Health के बारे में भी परामर्श ले सकते है. इसलिए ये Pharmacy Online App और Health Care App दोनों में काम करता हैं. तो चलिए इनके बारे में पढ़ते है.

दोस्तों कुछ ऐसे App हैं जिसमे आप केवल online medicine आर्डर कर सकते हैं और कुछ आपको health care App के रूप में भी उपयोग कर सकते है.  

Netmeds App


ये एक ऐसा App हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे online medicine order करे सके हैं. ये online medicine ordering app में से एक है. यह specially india के लिए ही काम करता हैं. इसमें आप online doctors से अपने रोग के बारे में सलाह ले सकते हैं.

यहाँ से आप अपने order किये हुए medicine को track कर सकते हैं. यहाँ आप App को refer कर पैसे भी कमा सकते हैं. और ये playstore और Appstore दोनों platform के लिए उपलब्ध हैं. ये India के Trusted Online Pharmacy App में से एक हैं.

1mg App 


ये भी एक ऐसा app और website हैं जो Online Pharmacy App के अंतर्गत आता हैं यहाँ आप free में doctors से सलाह लेकर भी Online Medicine Order कर सकते हैं. यहाँ लगभग सभी रोगों के बारे में सलाह और परामर्श लेकर ही दवाइयाँ दिया जाता हैं. इसलिए ये भी online medicine ordering app में से एक हैं. ये भी App और website दोनों में मौजूद हैं. और ये playstore और Appstore दोनों platform के लोग  इसका use कर सकते हैं.

Medlife Healthcare App


ये भी एक India’s Largest E-Health Platform हैं यहाँ भी आप online medicine Order कर सकते हैं. ये भी health care award winner हैं. यहाँ भी आप doctor से सलाह ले सकते है. 

ये लगभग 2500+ cities और 25,000 pin codes में अपने services को साझा करता हैं.  और यहाँ से भी भी आप App share कर पैसे कमा सकते हैं. Medlife भी online medicine ordering app में से एक है, ये playstore और App store दोनों platform के लिए उपलब्ध है. और ये बहुत fast deliver करता है.

PharmEasy App


ये App भी india के highest Rated Online Pharmacy App में से एक हैं. यहाँ से भी online medicine Order कर सकते हैं. यहाँ से आप healthcare products, OTC products और medical equipment online खरीद सकते हैं. ये app भी Online Medicine Ordering App में से एक हैं. ये App और website दोनों में मौजूद हैं. और ये playstore और Appstore दोनों platform के लिए उपलब्ध हैं. आप इसका use कर सकते हैं.

SastaSundar App


ये भी एक App हैं, और इसकी मदद से आप आसानी online medicine Order कर सकते है. यहाँ से भी आप doctors से सलाह ले सकते हैं. ये भी Online Pharmacy App और Health Care App में से एक हैं. और इसमें आपको अलग अलग रोगों के specialist doctor मौजूद रहते हैं. ये App भी playstore और Appstore दोनों के लिए हैं.

सावधानी:- ये एक app जानकारी हैं यहाँ से आप direct खरीद सकते है. लेकिन पहले अपने Doctors से सलाह और परामर्श किये बिना कोई भी Medicine का उपयोग न करे.

ये भी पढ़े-


आशा है दोस्तों ये Post Online Pharmacy App,Health Care App ,best medicine shopping app दोनों समझ आ गया होगा. और अच्छा भी लगा होगा. अगर ये जानकरी आपके लिए उपयोगी हैं तो इसे Share करे और हमें support करते रहे ताकि आपके लिए हमेशा सबसे बेहतरीन जानकारी लाते रहें.
धन्यवाद !!

Post a Comment

0 Comments